पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी अजहर महमूद ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एक बार अपनी गेंदबाजी में कुछ प्रॉब्लम हुई थी जिसके बाद उन्होंने मैसेज करके मुझसे मदद मांगी थी। अजहर महमूद के मुताबिक शमी और भुवनेश्वर जब भी मुझसे मिलते हैं वो आकर मदद जरुर मांगते हैं और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।
मोहम्मद शमी इस वक्त आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं लेकिन 2012 और 2013 के सीजन में वो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में थे। उस दौरान अज़हर किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे। अजहर के पास ब्रिटिश नागरिकता थी और इसी वजह से उन्हें उस दौरान आईपीएल में खेलने का मौका मिला था। ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों टीमों के बीच मैच के दौरान इन खिलाड़ियों की आपस में बातचीत हुई होगी।
मोहम्मद शमी ने सीम पोजिशन को लेकर मांगी थी मदद - अजहर महमूद
अजहर महमूद के मुताबिक उस दौरान शमी ने सीम पोजिशन को लेकर उनसे मदद मांगी थी। इंटरनेशनल लीग टी20 से इतर हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'मैं अपना अनुभव हर किसी के साथ शेयर करता हूं। मुझे इसकी परवाह नहीं है। खेल के लिए कोई दायरा नहीं होता है। मैं आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुका हूं। मैंने शमी के साथ काम किया है। मुझे याद है जब उनको सीम पोजिशन को लेकर कुछ दिक्कत हुई थी तो उन्होंने मुझे मैसेज करके मुझसे मदद मांगी थी। मैं इन खिलाड़ियों से संपर्क में रहता हूं और जब भी ये मिलते हैं तो मुझसे सलाह जरूर लेते हैं। मुझे किसी के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। चाहे वो इंडियन हो, पाकिस्तानी हो या फिर कोई अंग्रेज हो। मैं एक कोच हूं और क्रिकेट ने मुझे काफी कुछ दिया है और अब समय है कि मैं वापस लौटाऊं।'