PAKvSL, पहला टेस्ट: तीसरे दिन अजहर अली की बढ़िया पारी, पाकिस्तान बढ़त की ओर अग्रसर

अबू धाबी में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका के 419 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने स्टंप्स तक 266/4 का स्कोर बना लिया है और पहली पारी में फ़िलहाल 153 रन पीछे हैं। पाकिस्तान की तरफ से अजहर अली ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली और अपने 61वें टेस्ट में 5000 रन भी पूरे किये। अजहर अली पाकिस्तान की तरफ से 5000 रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज हैं। दूसरे दिन के स्कोर 64/0 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान ने लंच तक 121/2 का स्कोर बना लिया था। दोनों सलामी बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये थे। शान मसूद (59) और सामी असलम (51) ने पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े, लेकिन अपना-अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद दोनों जल्दी आउट भी हो गए। लंच से चाय के बीच पाकिस्तान को कोई झटका नहीं लगा। चाय के समय स्कोर 194/2 था। आखिरी सेशन शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही असद शफीक (39) आउट हो गए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए अजहर अली के साथ 79 रन जोड़े। अजहर अली ने इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा किया और बाबर आज़म (28) के साथ चौथे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। हालाँकि श्रीलंका के लिए ख़ुशी की बात ये रही कि दिन के आखिरी ओवर में बाबर आजम आउट हो गए। पाकिस्तान ने दिन के खेल में काफी धीमी बल्लेबाजी की और 89.4 ओवरों में सिर्फ 202 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से रंगना हेराथ ने दो और नुवान प्रदीप एवं दिलरुवान परेरा ने एक-एक विकेट लिया है। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 419 पाकिस्तान: 266/4 (अजहर अली 74*, शान मसूद 59, सामी असलम 51, रंगना हेराथ 2/47)