पाकिस्तान में खेलने को लेकर भारत के इंकार करने पर हुआ है 200 मिलियन डॉलर का नुकसान : शहरयार खान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार खान ने सोमवार को कहा कि भारत द्वारा द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इंकार करने के बाद उनके बोर्ड को 200 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। खान ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इस मामले में कोर्ट में घसीटने की धमकी भी दी। उनके अनुसार आईसीसी की बैठक में उन्होंने बीसीसीआई के प्रतिनिधि के समक्ष अपने इरादे कर दिए हैं। लाहौर में पाक क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख ने कहा “हाल ही में आईसीसी की बैठक में मैंने बीसीसीआई के प्रतिनिधि को सूचित किया है कि भारत द्वारा दोनों देशों के बीच सीरीज के लिए मना करने पर उन्हें 200 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। उन्होंने 2015 से 2023 के बीच खेली जाने वाली सीरीजों के लिए किए गए करार के लीगल कागजातों को भी नहीं माना। आईसीसी में दो देशों के बीच मामले निपटाने के लिए एक नया ड्राफ्ट बनाया गया है। इसमें एक कमेटी होगी। एक बार यह ड्राफ्ट फाइनल हो जाएगा तो हम अपने मसले को कमेटी के समक्ष ले जाएंगे।“ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2014 में पाकिस्तान के साथ एक मेमोरेंडम साइन किया था जिसके अनुसार दोनों देशों के बीच 2015 से 2023 के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज होनी थी। छह सीरीज में 14 टेस्ट और 30 वन-डे के अलावा 12 टी20 शामिल थे। इनमें से 4 सीरीज पाकिस्तान को आयोजित करनी थी। हाल ही में भारत पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सभी दौरों को रोक दिया है। अंतिम बार पाकिस्तान में भारतीय टीम ने 2007 में सीरीज खेली थी। पाक ने 2012/13 में भारत दौरा किया था। पाक क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार खान ने 2014 के एमओयू की शर्ते नहीं मानने के आरोप में बीसीसीआई को लीगल प्रक्रिया के तहत घसीटने की धमकी भी दी है। उनके अनुसार भारत के इंकार करने से उनके बोर्ड को 200 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। अब यह देखना भी दिलचस्प होने वाला है कि बीसीसीआई पाक क्रिकेट बोर्ड को कैसे जवाब देता है।