क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में पाकिस्तान मुश्किल हालात में

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का क्राइस्टचर्च टेस्ट तीसरे दिन काफी रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया गया है। कल के स्कोर 104/3 से आगे खेलने आई कीवी टीम को नाबाद बल्लेबाज निकोलस के रूप में पहला झटका लगा। वे कल बनाए 29 रनों में कोई रन नहीं जोड़ पाये। निकोलस का विकेट पाक तेज गेंदबाज सोहैल खान ने लिया। अगले ही ओवर में कल अर्धशतक बनाने वाले जीत रावल (55) भी बिना रन बनाए मोहम्मद आमिर की गेंद पर सामी असलम कैच थमाकर चलते बने। इसके बाद पदार्पण टेस्ट मैच खेलने वाले कॉलिन डी ग्रेंडोम ने बल्ले से हाथ दिखाते हुए 29 रन बनाकर टीम को कुछ सहारा प्रदान किया। लेकिन उनके आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की पूरी टीम 200 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह कीवी टीम को मात्र 67 रनों की बढ़त हासिल हो पाई। पाकिस्तान की तरफ से राहत अली ने 4 तथा मोहम्मद आमिर व सोहैल खान ने 3-3 विकेट झटके। दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई पाक टीम की शुरुआत भी कुछ अच्छी नहीं रही। उन्हें सामी असलम के रूप में टीम के कुल स्कोर 21 पर पहला झटका लगा, असलम को ग्रेंडोम की गेंद पर वाटलिंग ने कैच किया। इसके बाद युनिस खान और बाबर आजम ने स्कोर 58 रनों तक पहुंचाया। लेकिन बोल्ट की गेंद पर बाबर के बोल्ड होने के बाद पाक टीम भी लड़खड़ा गई। पहली पारी में संघर्ष करने वाले पाक कप्तान मिस्बाह-उल-हक भी अधिक देर नहीं टिके और साउदी की गेंद पर बोल्ट के हाथों कैच होकर चलते बने। उन्होंने 13 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान का विकेट पतन जारी रहा और उनके 7 बल्लेबाज वापस पवेलियन चले गए। पाकिस्तान ने स्टम्प के समय 66 ओवर में 129/7 रन बनाए जबकि असद शफीक और सोहैल खान क्रीज़ पर थे। पाक के पास अभी 62 रनों की बढ़त है। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 3 और नील वेगनर ने 2 विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर पाकिस्तान पहली पारी 133/10 न्यूजीलैंड पहली पारी 200/10 पाकिस्तान दूसरी पारी 129/7 (66 ओवर)