भारत के खिलाफ अंडर-19 विश्वकप के सेमीफाइनल में मिली 203 रनों की करारी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज़ राजा ने युवा भारतीय खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन के लिए महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की प्रशंसा की और कहा कि पाकिस्तान को उन्ही की तरह किसी की जरूरत है जो युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करें। भारत के हाथों अंडर-19 विश्वकप में हार पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हार का अंतर काफी चौंकाने वाला था। हालांकि, उनका मानना है कि यह आश्चर्यजनक नहीं था क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों की तैयारी बेहतर ढंग से हुई है और वह किसी भी दबाव को झेलने में तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा “भारत के कुछ खिलाड़ियों का स्वाभाव देखकर मैं काफी प्रभावित हूँ। शुबमन गिल और अन्य खिलाड़ी काफी अच्छे खोज हैं। राहुल द्रविड़ को खिलाड़ी की तैयारी और प्रदर्शन का काफी श्रेय जाता है।” रमीज़ राजा के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों के लिए राहुल द्रविड़ कोच और मेंटर के रूप में उनके साथ होने सबसे बड़ा बूस्ट है। उन्होंने आगे कहा “खिलाड़ी उनसे सिर्फ खेल के बारे में ही नहीं सीखते बल्कि और भी काफी कुछ सीखते हैं। अपने आप को बेहतर कैसे बनाया जाये, खेल को कैसे समझा जाये और भी बहुत कुछ।” रमीज़ राजा ने पाकिस्तान अंडर-19 टीम में बेहतर बल्लेबाज ना होने पर चिंता जताई और कहा कि जैसा हमारे खिलाड़ियों ने बल्ले और फील्डिंग में प्रदर्शन किया वह निराशाजनक था। उन्होंने युवा खिलाड़ी पर ध्यान देने पर जोर देते हुए कहा “पाकिस्तान में हमें हमारे क्रिकेट सिस्टम को पुनः स्थापित करने की जरूरत है। क्रिकेट बोर्ड को भी युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।” राजा के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों को आगे आकर राहुल द्रविड़ की तरह युवा खिलाड़ियों के विकास की जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी। उन्होंने अंत में कहा कि युवा खिलाड़ियों के लिए जीत से ज्यादा यह जरूरी है कि उनके भविष्य पर काम किया जाये।