पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज ख़िलाड़ी को सट्टेबाज द्वारा संपर्क किया गया

Rahul

पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिर से विवादों में घिरती नजर आ रही है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज ख़िलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ हुए तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले एक सट्टेबाज द्वारा मैच फिक्स करने का न्यौता दिया गया था। लेकिन विस्डन इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिग्गज ख़िलाड़ी ने इस बात की जानकारी तुरंत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा गठित एंटी-करप्शन यूनिट को दी। इस मामले को लेकर सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी पर विस्डन इंडिया ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट के एक दिग्गज ख़िलाड़ी को एक संदिग्ध सट्टेबाज द्वारा संपर्क किया गया लेकिन उस ख़िलाड़ी ने तुरंत इस घटना की जानकारी पीसीबी की एंटी-करप्शन यूनिट को दी। यह संदिग्ध व्यक्ति सभी खिलाड़ियों को जानता है और साथ ही यह यूएई का निवासी भी बताया गया है, जिस भी ख़िलाड़ी को फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया उस ख़िलाड़ी का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। हाल ही में फिक्सिंग को लेकर कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर पीसीबी ने कड़ा रुख आपनाया था। पाकिस्तान सुपर लीग में पकडे गए कई पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय ख़िलाड़ी को दोषी मानते हुए उन्हें सजा दी गई, जिसमें शरजील खान, खालिद लतीफ़, मोहम्मद नवाज जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल था। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रही 5 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा एकदिवसीय मैच आबुधाबी में खेला गया था। इस मुकाबले को पाकिस्तान ने आसानी के साथ अपने नाम किया और सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली थी।

Edited by Staff Editor