क्रिकेट (Cricket) के मैदान में हमें कई बार ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं जिसकी वजह से इस गेम के प्रति आपका लगाव और भी बढ़ जाता है। ऐसी कहानियों से लोगों की दिलचस्पी इस खूबसूरत गेम में और बढ़ जाती है। बांग्लादेश में हो रहे वुमेंस एशिया कप (Womens Asia Cup) से एक ऐसी चीज सामने आई है जिसे देखकर आप भी तारीफ किए बिना नहीं रह सकेंगे।दरअसल भारत और श्रीलंका के बीच वुमेंस एशिया कप में शनिवार को मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से जीत हासिल की। वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तान की सलीमा इम्तियाज ने अंपायरिंग की। अंपायर के तौर पर ये उनका डेब्यू मुकाबला था। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि सलीमा की बेटी कायनात इम्तियाज भी पाकिस्तानी महिला टीम की तरफ से वुमेंस एशिया कप में हिस्सा ले रही हैं। हालांकि कायनात को मलेशिया के खिलाफ पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। कायनात इम्तियाज ने अपनी मां सलीमा इम्तियाज पर जताया गर्वअपनी मां को अंपायरिंग करता देखकर कायनात इम्तियाज काफी खुश हैं। उन्होंने इसके लिए अपने पिता का भी आभार जताया जिनके सपोर्ट की वजह से ही ये मुमकिन हो पाया। कायनात ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा,मेरी मां वुमेंस एशिया कप 2022 में अंपायरिंग कर रही हैं। मुझे उनके ऊपर काफी गर्व है। वो एक काफी प्रेरणादायक इंसान हैं। उनका हमेशा से ही पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का सपना रहा था और उनके इस सपने को आज तक मैं जी रही थी। आखिरकार इतने दिनों के बाद उन्हें आज जाकर ये मौका मिला। हम पाकिस्तान की बेटियों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postकायनात इम्तियाज की अगर बात करें तो उन्हें अपना इंटरनेशनल डेब्यू किए हुए कई साल हो गए हैं। हालांकि इस दौरान वो पाकिस्तान टीम से अंदर-बाहर होती रही हैं। उन्होंने अभी तक 15 वनडे और 20 टी20 मुकाबले खेले हैं।