पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रान्त के कासिमाबाद में एक युवा खिलाड़ी ने आत्महत्या का प्रयास किया है। इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इंटर-सिटी चैंपियनशिप में नहीं चुने जाने के बाद अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। शोएब नाम के एक तेज गेंदबाज ने अपनी कलाई काट ली। इसके बाद परिजन इस खिलाड़ी को अस्पताल में लेकर गए।
परिवार के एक सदस्य ने कहा कि इंटर-सिटी चैंपियनशिप के ट्रायल में उनके कोच द्वारा उन्हें नहीं चुने जाने के बाद शोएब डिप्रेशन के कारण अपने कमरे में कैद रहे। परिवार के सदस्य ने कहा कि हमने उसे कमरे के बाथरूम में उसकी कलाई कटी हुई और उसे बेहोश पाया और तुरंत उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
इससे पहले भी सिटी अंडर टीम के एक खिलाड़ी ने चार साल पहले खुद को फंदे से लटका लिया था। टीम से बाहर किये जाने के बाद उस खिलाड़ी ने खुद को क्षति पहुंचाते हुए आत्महत्या कर ली थी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस समय इंटर-सिटी चैम्पियनशिप का आयोजन कराने का निर्णय लिया। इसके बाद टीमों के लिए अलग-अलग ट्रायल की व्यवस्था की है। यहाँ से ही टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन करना था। इस बीच शोएब ने भी ट्रायल में हिस्सा लिया लेकिन चयन नहीं होने के कारण वह तनाव में चल रहा था। अंत में उसने खुद के शरीर को नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया। परिवार के सदस्यों ने समय रहते सब कुछ संभाल लिया और इस खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती करा दिया।