पाकिस्तान ने भारत में होने वाले अंडर-19 एशिया कप को लेकर जताई नाराजगी

Rahul

भारत में होने वाले अंडर-19 एशिया कप को लेकर पाकिस्तान ने नाराजगी जताई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोनों देशों के बीच राजनीतिक और बॉर्डर पर चल रहे तनाव की बात को एशियाई क्रिकेट परिषद के सामने रखा है। भारत ने पहले से ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने के राइट्स आवंटित कर लिए है लेकिन पीसीबी के अधिकारी 11 और 12 अगस्त को होने वाली एसीसी की बैठक में पाकिस्तान का भारत में न खेलने और मेजबानी बदलने की मांग को लेकर एसीसी के मौजूदा अध्यक्ष शहरयार खान (वर्तमान पीसीबी चेयरमैन) से बातचीत करेंगे। ESPNcricinfo से पीसीबी के एग्जीक्यूटिव कमेटी के अध्यक्ष नजाम सेठी ने कहा कि 12 अगस्त को कोलंबो में होने वाली एसीसी की बैठक में हम इस मुद्दे पर बात करने वाले है। भारत और पाकिस्तान के बाहर भी इस चैंपियनशिप की मेजबानी करने के सुरक्षित स्थान है जहाँ एसीसी इस टूर्नामेंट को करा सकती है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारत सरकार को लिखित रूप से पहले ही कह दिया और इस बात पर पुष्टि मांगी है कि पाकिस्तान समेत अंडर-19 एशिया कप का आयोजन भारत में कराया जाए। पीसीबी के अधिकारी का मानना है कि हम इस टूर्नामेंट को खेलना चाहते हैं लेकिन भारत के साथ वर्तमान समय में जिस प्रकार के रिश्ते चल रहे हैं, उसको देख कर यह मुमकिन नहीं लग रहा है। वीजा से लेकर सभी प्रकार की व्यवस्था को लेकर हम भारत से सहमत नहीं हैं। हम टूर्नामेंट से पहले किसी भी प्रकार का कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते। भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के कारण यह पहला मौका नहीं है जब दोनों देशों में एक क्रिकेट साथ खेलने पर इस प्रकार की खबरें सामने आ रही है। इससे पहले सीनियर भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच साल 2014 में एमओयु के तहत 2015 से 2023 तक द्विपक्षीय सीरीज होनी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी मुद्दे को लेकर पीसीबी ने अपने 1 अरब के नुकसान के लिए आईसीसी को बीसीसीआई के खिलाफ शिकायत दर्ज भी कराई थी। जिसपर बीसीसीआई ने नोटिस आने पर जवाब देने का इरादा बनाया। एसीसी के मौजूदा अध्यक्ष शहरयार खान हैं, जो पीसीबी के भी चेयरमैन पद पर बने हुए हैं। उनकी अध्यक्षता में होने वाली एसीसी की बैठक में यह फैसला 12 अगस्त को लिया जायेगा कि पाकिस्तान अंडर-19 टीम भारत खेलने आती है या नहीं ?