पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अज़हर अली को दिया एक और मौक़ा, वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ कप्तानी बरक़रार

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ UAE में होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए अज़हर अली को ही कप्तान घोषित किया गया है। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 5 मैचो की सीरीज़ 1-4 से हारने के बाद ये क़यास लगाए जा रहे थे कि अज़हर अली से कप्तानी वापस ली जा सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अज़हर अली के नाम पर लगातार चर्चा करने के बाद आख़िरकार ये फ़ैसला लिया और उन्हें एक मौक़ा और दिया गया। इससे पहले ख़बरें ये भी आईं थी कि पाकिस्तान बोर्ड ने उनसे कप्तानी के बारे में पूछा भी था, जिसपर अज़हर ने हां में जवाब दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर (COO) सुभान अहमद ने बताया कि, ''चयन समिति को क्रिकेट के सारे फ़ॉर्मेट के लिए कप्तान चुनने का अधिकार है और वेस्टइंडीड़ के ख़िलाफ़ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए अज़हर अली के नाम पर ही मुहर लगी है।'' टेस्ट क्रिकेट में मिस्बाह-उल-हक़ की कप्तानी में नंबर-1 बनने वाली पाकिस्तान के लिए वनडे में सबकुछ अच्छा नहीं जा रहा। पाकिस्तान पर 2019 वर्ल्डकप से बाहर होने का ख़तरा भी मंडरा रहा है। यही वजह है कि वनडे में टीम को कैसे सही किया जाए इस पर पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान बोर्ड काफ़ी चिंता में है। 2015 वर्ल्डकप में मिस्बाह के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अज़हर अली को टीम का कप्तान बनाया गया था। अब तक अज़हर की कप्तानी में पाकिस्तान को 26 वनडे में 10 में जीत और 15 में हार मिली है। इनमें से पांच जीत टीम को ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड जैसी कम रैंकिंग वाली टीमों के ख़िलाफ़ आई है। इससे पहले अज़हर अली का बचाव करते हुए टेस्ट कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ ने कहा था कि, ''वनडे में टीम के लचर प्रदर्शन के ज़िम्मेदार अज़हर नहीं बल्कि पाकिस्तान का घरेलू क्रिकेट है। पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में आप 50 ओवर का खेल ज़्यादा नहीं खेलते जिस वजह से सीमित ओवर के इस फ़ॉर्मेट में बेहतर खिलाड़ी नहीं आ रहे। लेकिन हमें बस हर चीज़ के लिए कप्तान को ज़िम्मेदार ठहराने की आदत हो गई है।'' साथ ही साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये भी साफ़ किया कि शाहिद आफ़रीदी और सईद अजमल की शानदार विदाई के बारे में 26 सितंबर को होने वाली बैठक में फ़ैसला लिया जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications