ICC टेस्ट रैंकिंग में पहली बार पाकिस्तान बना नंबर-1

क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टेस्ट में नंबर-1 का मुक़ाम हासिल कर लिया है। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पोर्ट ऑफ़ स्पेन टेस्ट ड्रॉ होते ही भारत को 2 अंको का नुक़सान हुआ और उसकी नंबर-1 की रैंकिंग पाकिस्तान के पास चली गई। भारत के अब ICC की जारी ताज़ा रैंकिंग में 112 से 110 अंक हो गए हैं, जबकि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 2-2 से टेस्ट सीरीज़ ड्रॉ करने के बाद पाकिस्तान के 111 अंक हो गए थे लिहाज़ा पाकिस्तान के पास नंबर-1 का ताज चला गया। भारत को नंबर-1 की कुर्सी बरक़रार रखने के लिए पोर्ट ऑफ़ स्पेन टेस्ट में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ जीत बेहद अहम थी। लेकिन आख़िरी और चौथे टेस्ट में गीले मैदान और ख़राब इंतज़ाम की वजह से सिर्फ़ 22 ओवर का ही खेल संभव हो पाया। टेस्ट क्रिकेट में पिछले 6 सप्ताह बेहद रोमांचक थे, जहां आए कुछ हैरान करने वाले नतीजों ने टेस्ट रैंकिंग में काफ़ी बदलाव किए। श्रीलंका के हाथो 0-3 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की नंबर-1 की कुर्सी भारत के पास आ गई थी। इसके बाद इंग्लैंड में पाकिस्तान के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें भी नंबर-2 पर ला दिया था और फिर भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच आख़िरी टेस्ट ड्रॉ होने से उन्हें फ़ायदा हुआ और पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सिर नंबर-1 का ताज चला गया। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग इतिहास में मिस्बाह-उल-हक की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम नंबर-1 पर पहुंचने वाली पांचवीं टीम बन गई है। इससे पहले नंबर-1 पर भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड भी रह चुकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर नंबर-1 की लड़ाई सितंबर-अक्तूबर में शुरू होगी जब भारत अपने लंबे घरेलू सीज़न की शुरुआत न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ करेगी, तो वहीं पाकिस्तान UAE में वेस्टइंडीज़ की 3 टेस्ट की सीरीज़ के लिए उसी दौरान मेज़बानी करेगी। टेस्ट रैंकिंग

रैंक टीम प्वाइंट्स
1 पाकिस्तान 111
2 भारत 110
3 ऑस्ट्रेलिया 108
4 इंग्लैंड 108
5 न्यूजीलैंड 99
6 श्रीलंका 95
7 दक्षिण अफ़्रीका 92
8 वेस्टइंडीज 67
9 बांग्लादेश 57
Edited by Staff Editor