पाकिस्तान सुपर लीग 2018 के पहले मैच में मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जाल्मी को आसानी के साथ 7 विकेट हारकर कर इस सत्र की बेहतरीन शुरुआत की है। दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पेशावर ज़ाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मुल्तान ने आखिरी ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। कुमार संगकारा ने मुल्तान के लिए बेहतरीन 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से भी नवाज़ा गया। इससे पहले मुल्तान के कप्तान शोएब मलिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जो काफी कारगर साबित हुआ। पेशावर के सलामी बल्लेबाज तमीम इक़बाल 11 और कामरान अकमल 0 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद डेवोन स्मिथ (24 रन) और मोहम्मद हाफिज (59 रन) ने टीम के स्कोर को 50 रनों के पार पहुँचाया और अंत में डैरेन सैमी ने धुआंधार 29 रनों पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 151 रनों पर पहुंचा दिया। मुल्तान की तरफ से मोहम्मद इरफ़ान ने 19 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये। पेशावर के द्वारा दिए गए सम्मानजनक स्कोर का पीछा करने उतरी मुल्तान टीम की भी शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद बिना खाता खोले ही आउट हो गए और शोएब मक़सूद ने भी 24 रनों का योगदान दिया लेकिन एक छोर पर कुमार संगकारा ने 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल रहे। अंत में कप्तान शोएब मालिक ने किरोन पोलार्ड के साथ अहम साझेदारी कर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। मालिक ने 42 और पोलार्ड ने 21 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। पेशावर की तरफ से वहाब रियाज़ ने 2 विकेट हासिल किये। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: पेशावर ज़ाल्मी: 151/6 ( मोहम्मद हफ़ीज़ 59, डैरेन सैमी 29, मोहम्मद इरफ़ान 2/19) मुल्तान सुल्तांस: 152/3 (कुमार संगकारा 57, शोएब मालिक 42*, वहाब रियाज़ 2/19)