PSL 2018: कराची किंग्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 19 रनों से हराया

पाकिस्तान सुपर लीग के आज हुए मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और कराची किंग्स का मुकाबला देखने को मिला। दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को कराची किंग्स ने 19 रनों से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाये, जिसके जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स निर्धारित 20 ओवर में केवल 130 रन ही बना सकी। कराची किंग्स की तरफ से 41 रनों की अहम पारी खेलने वाले कॉलिन इनग्राम को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कराची के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत शुरुआत दी लेकिन जो डेनली और बाबर आजम का विकेट 10 ओवर से पहले गिर गया लेकिन खुर्रम मंजूर (35 रन) और कॉलिन इनग्राम (41 रन) ने टीम के स्कोर 100 के पार पहुँचा दिया। मध्यक्रम में रवि बोपारा ने 24 रनों की अहम पारी खेली। अंत में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कराची को 150 रनों से पहले रोक दिया। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से ऑस्ट्रलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले 5 विकेट केवल 66 रनों पर ही गवां दिए। शेन वॉटसन ने 1, केविन पीटरसन ने 6 और कप्तान सरफराज अहमद ने केवल 7 रनों का योगदान दिया। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से उमर आमीन ने 31 और मोहम्मद नवाज़ ने 30 रन बनाये और टीम को लक्ष्य के करीब पहुँचाया लेकिन शाहिद अफरीदी ने उमर आमीन का लाजवाब कैच पकड़कर मैच को अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया। अंत में कराची ने बेहतरीन गेंदबाजी कर मैच को 19 रनों से जीत लिया। कराची की तरफ से कप्तान इमाद वसीम और मोहम्मद इरफ़ान ने 2-2 विकेट लिए।

Ad
संक्षिप्त स्कोरकार्ड: कराची किंग्स:

149/9 ( कॉलिन इनग्राम 41, खुर्रम मंजूर 35, शेन वॉटसन 3/22) क्वेटा ग्लैडिएटर्स: 130/9 ( उमर आमीन 31, मोहम्मद नवाज़ 30, इमाद वसीम 2/19)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications