पाकिस्तान सुपर लीग में आज सत्र का चौथा मुकाबला पेशावर ज़ाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया। इस मुकाबले को पेशावर ज़ाल्मी ने 34 रनों से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर ज़ाल्मी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाये, जिसके जवाब में इस्लामाबाद केवल 142 रन ही बना सकी और मुकाबले को 34 रनों से गवां दिया। पेशावर ज़ाल्मी के लिए अपना पहला मैच खेल रहे उमेद आसिफ को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आसिफ ने इस्लामाबाद के खिलाफ 4 विकेट झटके। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन पेशावर के सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत करके इस्लामाबाद के फैसले को गलत साबित किया। तमीम इक़बाल ने 39 रन और कामरान अकमल ने 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। अकमल ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 7 चौके और 3 छक्के लगाये। मध्यक्रम में डेवोन स्मिथ और मोहम्मद हफ़ीज़ ने 30-30 रनों की पारी खेल टीम के स्कोर को 176 रनों तक पहुंचा दिया। इस्लामाबाद के लिए फहीम अशरफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किये। मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड की शुरुआत खराब रही और टीम ने 50 रन के निजी स्कोर पर 6 विकेट गवां दिए। ल्युक रोंकी ने 3, चैडविक वाल्टन ने 11, आसिफ अली ने 7 और इफ्तिकार अहमद ने 9 रनों की पारी खेली लेकिन ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने समित पटेल (23 रन) और आंद्रे रसल (11 रन) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुँचाया लेकिन अंत तक उनके साथ किसी भी बल्लेबाज ने नहीं दिया और टीम ने यह मुकाबला 34 रनों से गवां दिया। फहीम अशरफ ने 30 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। पेशावर ज़ाल्मी की तरफ से उमेद आसिफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: पेशावर ज़ाल्मी: 176/6 (कामरान अकमल 53, तमीम इक़बाल 39, फहीम अशरफ 2/37) इस्लामाबाद यूनाइटेड: 142/9 ( फहीम अशरफ 54*, समित पटेल 23, उमेद आसिफ 4/23)