PSL 2018: क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स को 9 विकेट से हराया

Rahul

पाकिस्तान सुपर लीग के आज पांचवे मुकाबले में लाहौर कलंदर्स का मुकाबला क्वेटा ग्लैडिएटर्स से हुआ। इस मुकाबले को क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने आसानी के साथ एकतरफा करते हुए 9 विकेट से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर ने 20 ओवर में 119 रन बनाये, जिसके जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने इस लक्ष्य को 9 विकेट और 6 ओवर शेष रहते हुए 14वें ओवर में हासिल कर लिया। मोहम्मद नवाज़ को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इससे पहले क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए लाहौर को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। लाहौर के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन और कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने टीम को तूफानी शुरुआत दी। सुनील नरेन ने 10 गेंदों पर 28 रन बनाये, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे तो उनके साथी बल्लेबाज मैकलम ने 18 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने शानदार गेंदबाजी कर लाहौर की पारी के 5 विकेट 81 रनों पर गिरा दिए। अंत में लाहौर के लिए सोहेल अख्तर ने 20 रनों की अहम पारी खेल टीम के स्कोर को 119 रनों पर पहुंचा दिया। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में 4 देकर 2 विकेट प्राप्त किये। आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने 42 गेंदों पर 66 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 ही छक्के शामिल रहे। वॉटसन के साथी बल्लेबाज अशद शफीक ने नाबाद 38 और उमर आमीन ने नाबाद 13 रनों की पारी खेलते हुए टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी। लाहौर की तरफ से एकमात्र विकेट सुनील नरेन ने लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: लाहौर कलंदर्स: 119/9 ( ब्रेंडन मैकलम 30, सुनील नरेन 28, जोफरा आर्चर 3/23) क्वेटा ग्लैडिएटर्स: 120/1 (शेन वॉटसन 66, अशद शफीक 38*, सुनील नरेन 1/40)