पाकिस्तान सुपर लीग में आज क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले को क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने केविन पीटरसन की 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 6 विकेट से आसानी के साथ अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 18वें ओवर में हासिल कर लिया। केविन पीटरसन को बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इससे पहले क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर इस्लामाबाद यूनाइटेड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और टीम ने खराब शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज चैडविक वॉल्टन (8) और आसिफ अली (6) के रूप में टीम को जल्दी झटके लगे लेकिन एक छोर से ल्युक रोंकी ने 26 गेंदो पर 43 रनों की तूफानी पारी खेल पारी को संभाले रखा। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया। मध्यक्रम में जेपी डुमिनी ने 14 और मिस्बाह उल हक़ 22 रनों का योगदान दिया और अंत में फहीम अशरफ ने 13 गेंदों पर 21 रन बनाते हुए स्कोर को 134 रनों पर पहुंचा दिया। राहत अली ने 4.50 के बेहतरीन इकॉनमी से 1 विकेट प्राप्त किया। इस्लामाबाद द्वारा दिए गए आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स के सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की। असद शफीक ने 22 और शेन वॉटसन ने 13 रन बनाये और इसके बाद केविन पीटरसन ने टीम के लिए बेहतरीन 48 रनों पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनका साथ मोहम्मद नवाज़ ने दिया, जिन्होंने नाबाद 25 रनों की पारी खेल टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। इस्लामाबाद की तरफ से स्टीवन फिन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इस्लामाबाद के खिलाफ जीत हासिल करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने अंक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है, तो हार बाद इस्लामाबाद 5वें स्थान पर पहुँच गई है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इस्लामाबाद यूनाइटेड: 134/7 (ल्युक रोंकी 43, मिस्बाह उल हक़ 22, अनवर अली 1/13) क्वेटा ग्लैडिएटर्स: 135/4 (केविन पीटरसन 48, मोहम्मद नवाज़ 25*, स्टीवन फिन 3/35)