पाकिस्तान सुपर लीग में आज लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला देखने को मिला। लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एंटन डेवशिच के बेहतरीन अर्धशतक के बदौलत 8 विकेट पर 163 रन बनाये, जिसके जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 18वें ओवर में इस लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। न्यूज़ीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ल्युक रोंकी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से शानदार 77 बनाते हुए मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड हासिल किया। इससे पहले इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान मिस्बाह उल हक़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज फखर जमान और एंटन डेवशिच ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। फखर जमान ने 34 रन और एंटन डेवशिच ने 62 रनों का अहम योगदान दिया। मध्यक्रम में कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने 12 गेंदों पर 33 रनों की धुआंधार पारी खेल कर स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया और लाहौर ने निर्धारित 20 ओवर में 163 रन बनाये। इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से फहीम अशरफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की शुरुआत भी शानदार रही। सलामी बल्लेबाज जेपी डुमिनी (21 रन) ने ल्युक रोंकी के साथ पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शादाब खान ने 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया लेकिन एक छोर पर खड़े ल्युक रोंकी ने ने 77 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। लाहौर कलंदर्स की तरफ से सुनील नरेन ने 3 विकेट प्राप्त किये। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है और दूसरी तरफ लाहौर का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। लाहौर ने इस सत्र एक भी मुकाबला नहीं जीता है और अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: लाहौर कलंदर्स: 163/8 (एंटन डेवशिच 62, फखर जमान 34, फहीम अशरफ 3/32) इस्लामाबाद यूनाइटेड: 164/4 ( ल्युक रोंकी 77, शादाब खान 32, सुनील नरेन 3/28)