पाकिस्तान सुपर लीग में आज दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड पर इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 26 रनों से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद ने 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाये, जिसके जवाब में पेशावर जाल्मी केवल 156 रन ही बना पाई और उन्होंने यह मुकाबला गवां दिया। इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए जेपी डुमिनी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इससे पहले पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर इस्लामाबाद यूनाइटेड को पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस्लामाबाद के सलामी बल्लेबाज जेपी डुमिनी और ल्युक रोंकी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। ल्युक रोंकी ने 27 रन बनाये और इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हुसैन तलत ने 29 रनों का अहम योगदान दिया और टीम के स्कोर को 13 ओवर में 100 पर पहुंचा दिया। पारी के अंत में जेपी डुमिनी ने आसिफ अली (45 रन) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 182 रनों पर पहुंचा दिया। जेपी डुमिनी ने 54 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली। पेशावर जाल्मी की तरफ से वहाब रियाज़ ने 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी की शुरुआत टीम के सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई की लेकिन मध्यक्रम में किसी भी बल्लेबाज ने अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाया। एक समय पर पेशवर जाल्मी का स्कोर 1 विकेट पर 53 रन रन था लेकिन 14वें ओवर तक यह स्कोर 8 विकेट पर 92 रन हो गया लेकिन उमेद आसिफ और वहाब रियाज़ ने 9वें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की और लक्ष्य के करीब जाने का प्रयास किया। वहाब रियाज़ ने नाबाद 33 रन बनाये और उमेद आसिफ ने 25 रनों का अहम योगदान दिया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से समित पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इस्लामाबाद यूनाइटेड: 182/5 (जेपी डुमिनी 73*, आसिफ अली 45, वहाब रियाज़ 3/30) पेशावर जाल्मी: 156/9 (वहाब रियाज़ 33*, उमेद आसिफ 25, समित पटेल 4/34)