पाकिस्तान सुपर लीग में आज दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को कराची किंग्स ने शाहिद अफरीदी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत 63 रनों से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाये, जिसके जवाब में मुल्तान सुल्तांस 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मुकाबले को गवां दिया। शाहिद अफरीदी को शानदार गेंदबाजी करने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मुल्तान सुल्तांस के कप्तान शोएब मलिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और लेंडल सिमंस के रूप में कराची किंग्स का पहला विकेट जल्द ही हासिल किया लेकिन इसके बाद जो डेनली और बाबर आजम ने 118 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम के स्कोर को 150 के करीब पहुंचा दिया। जो डेनली ने 78 और बाबर आजम ने 58 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में कॉलिन इनग्राम ने 8 गेंदों पर 4 छक्के लगाते हुए 29 रनों का अहम योगदान दिया और स्कोर को 188 रनों पर पहुंचा दिया। मुल्तान सुल्तांस की तरफ से हार्डस विलजोन ने 2 विकेट प्राप्त किये। कराची किंग्स द्वारा दिए गए मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान सुल्तांस की तरफ से सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद और कुमार संगकारा ने बेहतरीन शुरुआत की। कुमार संगकारा ने 18 और अहमद शहजाद ने 24 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बाद कराची के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए मुल्तान के 5 विकेट 76 रनों पर गिरा दिए। अंत में सोहेल तनवीर ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। कराची ने मुल्तान को 20वें ओवर में 125 रनों पर ऑल आउट कर मुकाबले को 63 रनों से जीत लिया। कराची की तरफ से शाहिद अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: कराची किंग्स: 188/3 (जो डेनली 78, बाबर आजम 58, हार्डस विलजोन 2/49) मुल्तान सुल्तांस: 125/10 (सोहेल तनवीर 34*, अहमद शहजाद 24, शाहिद अफरीदी 3/18)