पाकिस्तान सुपर लीग में आज खेले गए मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को 6 विकेट से हारकर इस सीजन की पहली जीत हासिल की। लाहौर कलंदर्स के गेंदबाज शाहीन अफरीदी की घातक गेंदबाजी की बदौलत मुलतान सुल्तांस पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों पर सिमट गई, जिसके जवाब में लाहौर ने लक्ष्य को 19वें ओवर में हासिल कर लिया। शाहीन अफरीदी को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इससे पहले मुल्तान सुल्तांस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जो शुरुआत में सही साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज कुमार संगकारा और अहमद शहजाद ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। कुमार संगकारा ने 45 रन और अहमद शहजाद ने 32 रनों का अहम योगदान दिया और टीम का स्कोर 15 ओवर में 100 के करीब पहुंचा दिया लेकिन अंत में लाहौर की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुल्तान को 20 ओवर से पहले 114 रनों पर ढेर कर दिया। लाहौर की तरफ से शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किये। इस सीजन की पहली जीत और लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर टीम की शुरुआत सधी हुई रही। सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 16 और एंटन डेवशिच ने 22 रनों का योगदान दिया। मध्यक्रम में गुलरेज सदफ (27 रन) और ब्रेंडन मैकलम के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया। अंत में कप्तान मैकलम ने 35 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए लाहौर को 6 लगातार हार के बाद इस सत्र की पहले जीत दिला दी। मुल्तान सुल्तांस की तरफ से मोहम्मद इरफ़ान, शोएब मालिक, इमरान ताहिर और सैफ बदर ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। लाहौर कलंदर्स से मिली हार के बावजूद मुल्तान सुल्तांस अंक तालिका में पहले नंबर पर बरक़रार है, तो लाहौर अभी भी सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: मुल्तान सुल्तांस: 114/10 (कुमार संगकारा 45, अहमद शहजाद 32, शाहीन अफरीदी 5/4) लाहौर कलंदर्स: 115/4 (ब्रेंडन मैकलम 35*, गुलरेज़ सदफ 27, शोएब मालिक 1/6)