पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच शारजाह में मुकाबला खेला गया। लाहौर कलंदर्स ने सलामी बल्लेबाज फखर जमान की बेहतरीन 94 रनों की पारी की बदौलत क्वेटा ग्लैडिएटर्स के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स केवल 169 रन बना सकी और मुकाबले को 17 रनों से गवां दिया। इस जीत के साथ ही लाहौर ने इस सत्र की अपनी तीसरी जीत हासिल की है, तो दूसरी तरफ क्वेटा ग्लैडिएटर्स अभी भी 5 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर लाहौर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बल्लेबाजी करने उतरे लाहौर के सलामी बल्लेबाज एंटेन डेवशिच और फखर जमान ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। एंटेन डेवशिच ने 18 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज एक बाद एक आउट होते चले गए। अगाह सलमान 1 और कप्तान ब्रेंडन मैकलम 5 रनों की पारी खेल पाए। एक छोर सम्भाले खड़े फखर जमान (94 रन) ने गुलरेज सदफ (42* रन) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 150 के करीब पहुँचा दिया। उसके बाद अंत में सुनील नरेन ने 20 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम का स्कोर 186 रनों पर पहुंचाया। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से अनवर अली ने किफायती गेंदबाजी कर 1 विकेट प्राप्त किया। लाहौर द्वारा दिए गए मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम की शुरुआत भी शानदार रही। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और शेन वॉटसन ने 52 रनों की साझेदारी की। जेसन रॉय ने 36 और शेन वॉटसन ने 12 रनों का योगदान दिया लेकिन इसके बाद टीम को केविन पीटरसन (11 रन), रमीज़ रजा (7 रन) और अनवर अली (4 रन) के रूप में एक बाद एक झटके लगे लेकिन रायली रूसो (42 रन) ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया। आखिरी 6 ओवर में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को ताबड़तोड़ रन बनाने की आवश्कता थी लेकिन लाहौर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर मैच को 17 रन से जीत लिया। लाहौर की तरफ से सुनील नरेन और यासिर शाह ने 2-2 विकेट हासिल किये। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: लाहौर कलंदर्स: 186/4 (फखर जमान 94, गुलरेज सदफ 42*, हसन खान 1/3) क्वेटा ग्लैडिएटर्स: 169/6 (रायली रूसो 42, जेसन रॉय 36, सुनील नरेन 2/22)