शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे है पाकिस्तान सुपर लीग के आज के पहले मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स 15.4 ओवर में 102 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मुल्तान सुल्तांस ने इस लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर 17वें ओवर में हासिल कर लिया। मुल्तान सुल्तांस की तरफ से इमरान ताहिर ने हैट्रिक लेकर मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया। इससे पहले मुल्तान सुल्तांस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले 10 ओवर में 70 रन बना लिए थे और कप्तान सरफराज अहमद ने इस दौरान 30 रनों का अहम योगदान दिया। अंत में मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 102 रनों पर समेट दिया। टीम के दिग्गज लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने लगातर तीन विकेट लेते हुए हैट्रिक लगाई और मुल्तान सुल्तांस की तरफ से सोहेल तनवीर (3 विकेट) के साथ सबसे विकेट भी झटके। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के द्वारा दिए गए 103 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान सुल्तांस के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। अहमद शहजाद ने 27 रनों का अहम योगदान देते हुए कुमार संगकारा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी कर ठोस शुरुआत की। कुमार संगकारा ने भी 51 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। अंत में संगकारा ने शोएब मक़सूद (26 रन) के साथ मिलकर टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से एकमात्र विकेट हसन खान ने लिया। इस जीत के साथ मुल्तान सुल्तांस ने ने अंक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया, तो क्वेटा ग्लैडिएटर्स हार के बाद भी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर बनी हुई है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: क्वेटा ग्लैडिएटर्स: 102/10 (सरफराज अहमद 30, शेन वॉटसन 19, सोहेल तनवीर 3/14) मुल्तान सुल्तांस: 108/1 (कुमार संगकारा 51*, अहमद शहजाद 27, हसन खान 1/25)