शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के आज के पहले मैच में पेशावर जाल्मी ने विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के शानदार शतक की बदौलत लाहौर कलंदर्स को आसानी के साथ 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये, जिसके जवाब में पेशावर ने लक्ष्य को 18वें ओवर में ही 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। कामरान अकमल को उनकी बेहतरीन नाबाद 107 रनों की शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इससे पहले लाहौर कलंदर्स के कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 6 और बाद में बल्लेबाजी करने आये मैकलम ने केवल 7 रनों का योगदान दिया। एक छोर पर एंटेन डेवशिच ने शानदार 70 रनों की पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। डेवशिच ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 7 छक्के लगाये। मध्यक्रम में अगाह सलमान ने 28, गुलरेज़ सदफ ने नाबाद 26 और सोहेल अख्तर ने भी नाबाद 30 रनों का योगदान देते हुए पेशावर के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा। पेशावर की तरफ से हसन अली ने 2 विकेट अपने नाम किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी की शुरुआत खराब रही और टीम ने रिकी वेसल्स (4 रन) और डेवोन स्मिथ (14 रन) के रूप में जल्द ही विकेट गवां दिया लेकिन एक छोर पर कामरान अकमल ने अपनी शानदार पारी जारी रखी और मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद हफिज के साथ मिलकर 87 रनों की साझेदारी की। हफ़ीज़ ने 27 रनों का अहम योगदान दिया। अंत में कामरान अकमल ने अपना शतक पूरा करते हुए टीम को जीत दिला दी। अकमल ने 61 गेंदों पर 107 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। लाहौर की तरफ से यासिर शाह ने मुकाबले में 2 विकेट झटके। संक्षिप्त स्कोरकार्ड लाहौर कलंदर्स: 172/4 (एंटेन डेवशिच 70, सोहेल अख्तर 30*, हसन अली 2/24) पेशावर जाल्मी: 176/3 (कामरान अकमल 107*, मोहम्मद हफ़ीज़ 27, यासिर शाह 2/40)