पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। पीएसएल इस बार पूरी तरह से पाकिस्तान में ही खेला जाएगा और इसका आयोजन 4 शहरों में होगा। 20 फरवरी को इस सीजन का आगाज होगा और 22 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान कुल 34 मैच खेले जाएंगे।
पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन अब तक सुरक्षा कारणों से दुबई में होता रहा है। हालांकि इस बार पीसीबी ने इसे पूरी तरह से पाकिस्तान में ही कराने का फैसला किया है। इस बार पीएसएल का आयोजन पाकिस्तान के 4 शहरों कराची, लाहौर, रावलपिंडी और मुल्तान में होगा। नेशनल स्टेडियम कराची में 9 मैच, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 14 मैच, रावलपिंडी में 8 मैच और मुल्तान में 3 मुकाबले खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: अंडर-19 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे नसीम शाह, पीसीबी ने किया ऐलान
इस सीजन के पहले मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का मुकाबला इस्लामाबाद यूनाईटेड से होगा। उद्घाटन मैच कराची और फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। इसके अलावा कराची में क्वालीफायर मुकाबला और लाहौर में दो एलिमिनेटर मुकाबले भी खेले जाएंगे।
पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट की वापसी के बाद पाकिस्तान में पीएसएल का भी आयोजन कराना हमारी एक बड़ी उपलब्धि है। मेरा मानना है कि ये पाकिस्तान का लीग है, इसलिए घरेलू दर्शकों के बीच इसका आयोजन होना चाहिए।