पाकिस्तान सुपर लीग में इस हफ्ते हुए मैचों के बाद अंक तालिका, सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

PSL 2022 में 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं (Photo: Pakistan Super League)
PSL 2022 में 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं (Photo: Pakistan Super League)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) की शुरुआत 27 जनवरी को हुई और 3 फरवरी तक PSL 2022 में 10 मुकाबले हो गए हैं। अभी मुल्तान सुल्तांस की टीम ने अपने सभी मैच जीते और वो अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं और कराची किंग्स अपने सभी मैच अभी तक हारी है। इसी वजह से वो सबसे आखिरी स्थान पर हैं।

इस आर्टिकल में हम पिछले हफ्ते हुए मैचों के बाद PSL 2022 की अंक तालिका और टॉप 10 रन बनाने वाले बल्लेाज और टॉप 10 गेंदबाजों के लिस्ट के ऊपर नजर डालेंगे।

PSL 2022 की अंक तालिका इस प्रकार है:

1- मुल्तान सुल्तांस - 4 मैचों में 4 जीत और 8 अंक।

2- इस्लामाबाद यूनाइटिड - 3 मैचों में 2 जीत और 4 अंक।

3- लाहौर कलंदर्स - 3 मैचों में 2 जीत और 4 अंक।

4- क्वेटा ग्लेडिएटर्स - 4 मैचों में एक जीते के साथ 2 अंक।

5- पेशावर जाल्मी - 3 मैचों में एक जीत के साथ 2 अंक।

6- कराची किंग्स - 3 मैचों में बिना कोई जीत के साथ 0 अंक।

PSL 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

1- फखर जमान - 3 मैचों में 248 रन।

2- शान मसूद - 4 मैचों में 240 रन।

3- एहसान अली - 4 मैचों में 204 रन।

4- पॉल स्टर्लिंग - 3 मैचों में 134 रन।

5- मोहम्मद रिजवान - 4 मैचों में 133 रन।

6- विल स्मीड - 3 मैचों में 130 रन।

7- एलेक्स हेल्स - 3 मैचों में 127 रन।

8- शरजील खान - 3 मैचों में 113 रन।

9- टिम डेविड - 4 मैचों में 112 रन।

10 - शरफेन रदरफोर्ड - 3 मैचों में 101 रन।

PSL 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

1- खुशदिल शाह - 4 मैचों में 9 विकेट।

2- इमरान ताहिर - 4 मैचों में 7 विकेट।

3- डेविड विली - 4 मैचों में 7 विकेट।

4- शादाब खान - 3 मैचों में 6 विकेट।

5- शाहीन शाह अफरीदी - 3 मैचों में 6 विकेट।

6- मोहम्मद नवाज - 4 मैचों में 6 विकेट।

7- नसीम शाह - 4 मैचों में 6 विकेट।

8- हसन अली - 4 मैचों में 5 विकेट।

9- मोहम्मद वसीम - 3 मैचों में 4 विकेट

10 - जमान खान - 3 मैचों में 4 विकेट

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications