पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के क्वालीफायर मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) ने इस्लामाबाद यूनाइटिड (Islamabad United) को 31 रनों से हराते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। सोहेल तनवीर (4 ओवर में 17 रन और 3 विकेट) को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मुल्तान सुल्तांस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान दूसरे ही ओवर में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे। शोएब मकसूद ने यहां पर पहले शान मसूद (22 गेंदों में 25 रन) के साथ 53 और फिर जॉनसन चार्ल्स (21 गेंदों में 41 रन, तीन चौके और तीन छक्के) के साथ 63 रनों की अहम साझेदारी करते टीम को संभाला। वो 41 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए और 17वें ओवर में 137 के स्कोर पर आउट हुए।
अंत में खुशदिल शाह ने 22 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 42* रनों की तूफानी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 180-5 तक पहुंचाया। उनके अलावा सोहेल तनवीर (9 गेंदों में 12* रन) भी नाबाद लौटे। इस्लामाबाद यूनाइटिड के लिए फहीम अशरफ और शादाब खान ने 2-2 विकेट लिए और आकिफ जावेद को एक विकेट मिला।
181 रनों का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटिड की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही और 14 रनों के स्कोर तक टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां पर उस्मान ख्वाजा ने एक छोर संभालते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें दूसरे छोर से इफ्तिकार अहमद (15 गेंदों में 16 रन) और हुसैन तलत (25 गेंदों में 25 रन) का थोड़ा साथ मिला। ख्वाजा ने 40 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाए और 111 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हुए।
अंत में इस्लामाबाद यूनाइटिड की टीम 19 ओवरों में 149 रनों पर ऑलआउट हो गई। मुल्तान सुल्तांस के लिए सोहेल तनवीर और मुजरबानी ने 3-3, इमरान ताहिर ने 2 और इमरान खान को भी एक विकेट मिला।
इस्लामाबाद यूनाइटिड की टीम अभी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है और उन्हें फाइनल में पहुंचने में एक मौका मिलेगा। उनका मुकाबला एलिमिनेटर 2 में एलिमिनेटर 1 की विजेता टीम के साथ होगा।