अपने चहेते खिलाड़ियों की एक झलक पाकर रो पड़े पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के समर्थक

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो भले ही पूरी दुनिया में न खेला जाता हो, लेकिन जिस भी जगह ये खेला जाता है वहां लोगों को अपना दीवाना बना देता है। यही वजह है कि क्रिकेट खिलाड़ियों के फ़ैंस की तादाद क़रीब क़रीब हर देश में है। एशियाई देशों की तो बात ही अलग है, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका में तो क्रिकेट धर्म की तरह है और उनके फ़ैंस के लिए क्रिकेट खिलाड़ी ख़ुदा से कम नहीं। भारतीय उपमहाद्वीप में तो क्रिकेट खिलाड़ियों को सड़कों पर घूमते देखना सपने से कम नहीं, और अगर कहीं किसी पर नज़र पड़ जाए तो फिर फ़ैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं। कुछ ऐसा ही हाल एशियाई क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए तब होता है जब वह विदेश दौरे पर होते हैं। जो हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड के वर्केस्टर में हुआ। दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी वर्केस्टर के एक रेस्टोरेंट में खाने पहुंचे। इस रेस्टोरेंट का नाम राजशाही है, और यहां भारतीय मूल के शेफ़ हैं और ज़ाय़का भी एशियाई व्यंजनों का ही होता है। जब पाकिस्तानी क्रिकेटर्स खाने के लिए पहुंचे तो वहां कई भारतीय, बांग्लादेशी और पाकिस्तानी भी मौजूद थे। पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों को देखकर पाकिस्तानी समर्थकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा, सभी उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने और ऑटोग्राफ़ लेने के लिए जमा हो गए। इस रेस्टोरेंट में काम करने वाला एक कर्मचारी भी पाकिस्तानी है, जिसका नाम नाज़ उद्दीन है। इन खिलाड़ियों को देखकर वह भावुक हो गया और अपनी आंखों के आंसू रोक नहीं पाया। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी इन समर्थकों के साथ ख़ूब समय बिताया और मस्ती की।