न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट का पहला दिन एक सत्र के बाद बारिश की भेंट चढ़ गया। यह मैच न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में खेला जा रहा है जिसमें टॉस के बाद मात्र 21 ओवर का खेल हो पाया। टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान ने कीवी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाक गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए विपक्षी टीम को दो शुरुआती झटके दिये। न्यूजीलैंड का पहला विकेट टॉम लैथम के रूप में 5 रन के कुल स्कोर पर गिरा। लैथम अपना खाता भी नहीं खोल पाए और आमिर की गेंद पर समी असलम के हाथों कैच होकर चलते बने। उसके बाद ओपनर बल्लेबाज जीत रावल ने कप्तान केन विलियम्सन के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, तभी सोहैल खान की गेंद पर सरफराज अहमद ने विलियम्सन को लपककर पवेलियन की राह दिखा दी। 39 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर आए रॉस टेलर ने जीत रावल के साथ मिलकर कीवी टीम का स्कोर 77 रनों तक पहुंचाया, तभी बारिश शुरू हो गई और तय समय से 15 मिनट पहले लंच घोषित कर दिया गया। लगातार हो रही बारिश के चलते अंपायरों ने आगे का खेल रद्द करने का फैसला किया। इस तरह इस टेस्ट मैच के पहले दिन मात्र एक से भए कम सत्र का खेल हो सका। क्राइस्टचर्च टेस्ट में शानदार डेब्यू करने वाले जीत रावल ने यहां भी उसी अंदाज में खेलते हुए अब तक अच्छा खेल दिखाया है, जीत अभी 35 रन बनाकर क्रीज़ पर है, वहीं रॉस टेलर भी 20 गेंदों पर आक्रामक 29 रन बनाकर क्रीज़ पर बने हुए हैं। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर और सोहैल खान ने 1-1 विकेट झटका। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया था जिसे कीवी टीम ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। संक्षिप्त स्कोर न्यूजीलैंड पहली पारी: 77/2 (रावल, 35*, टेलर 29*)