PAKvSL, पहला टेस्ट: हैरिस सोहेल की बेहतरीन पारी से पाकिस्तान को बढ़त, दूसरी पारी में श्रीलंका की खराब शुरुआत

अबू धाबी में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान ने श्रीलंका पर दबाव बना दिया है। श्रीलंका के 419 के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 422 रनों पर समाप्त हुई और पहली पारी में मेजबानों को 3 रनों की मामूली बढ़त मिली। हालाँकि चौथे दिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मेहमानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और स्टंप्स के समय श्रीलंका का स्कोर 69/4 था। श्रीलंका अभी सिर्फ 66 रन आगे है और उनके 6 विकेट ही बचे हैं। पाकिस्तान की तरफ से पहला टेस्ट खेल रहे हैरिस सोहेल ने 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली। तीसरे दिन के स्कोर 266/4 से आगे खेलते हुए लंच तक पाकिस्तान का स्कोर 340/8 हो चुका था और श्रीलंका की नज़रें बढ़त पर थी। अजहर अली 85 रन बनाकर आउट हुए। लंच के बाद हैरिस सोहेल ने अपनी पहली टेस्ट पारी में अर्धशतक लगाया और नौवें विकेट के लिए हसन अली के साथ 50 और आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद अब्बास (1) के साथ 32 रन जोड़े और टीम को बढ़त दिला दी। हसन अली ने 25 गेंदों में 29 रनों की तेज़ पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से रंगना हेराथ ने 5 विकेट लिए और टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 32वीं बार ऐसा किया। सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप ने दो-दो और दिलरुवान परेरा ने एक विकेट लिया। जवाब में श्रीलंका के दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नियमित अन्तराल पर विकेट गिरते रहे। यासिर शाह ने दो और हैरिस सोहेल एवं असद शफीक ने एक-एक विकेट लेकर श्रीलंका को राहत नहीं लेने दी। स्टंप्स के समय कुसल मेंडिस 16 और सुरंगा लकमल 2 रन बनाकर खेल रहे थे। दिमुथ करुनारत्ने 10, कौशल सिल्वा 25, लहिरू थिरिमाने 7 और कप्तान दिनेश चंडीमल भी 7 रन बनाकर आउट हुए। अब देखना है कि कल ये मैच ड्रॉ होगा या श्रीलंका की टीम जल्दी ऑल आउट होकर ये मैच गँवा देगी। पाकिस्तान की टीम कल श्रीलंका को जल्दी से जल्दी आउट करना चाहेगी ताकि बल्लेबाजों को आसान लक्ष्य मिले। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 419 एवं 69/4 पाकिस्तान: 422

Edited by Staff Editor