ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ चयन

जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का चयन कर दिया गया है। अजहर अली की कप्तानी में 15 सदस्यीय ये टीम 13 से 26 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया में पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेलेगी। फ़िलहाल पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-2 से पीछे चल रहा है और सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में टीम की निगाहें वाइटवॉश बचाने पर होगी। पाकिस्तान ने आखिरी एकदिवसीय सीरीज अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी। उस टीम में शामिल यासिर शाह और सोहैल खान को बाहर कर दिया गया है, वहीं चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाग सीरीज में हिस्सा न ले सके मोहम्मद इरफ़ान को टीम में वापस बुलाया गया है। अजहर अली की कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे लेकिन टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करके उन्होंने चयनकर्ताओं को मौका दिया कि उन्हें ही एकदिवसीय कप्तान बनाये रखना चाहिए। उमर अकमल को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में वापस बुलाया गया था लेकिन उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें टीम में बरकरार रखा गया है। कायदे-आज़म ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कामरान अकमल के भी टीम में आने की संभावनाएं थी लेकिन आखिर में उन्हें मौका नहीं मिला। टीम में अजहर के अलावा बल्लेबाजों में शरजील खान, बाबर आज़म, शोएब मलिक, असद शफीक और उमर अकमल टीम में मौजूद हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सरफ़राज़ अहमद और मोहम्मद रिजवान टीम में शामिल हैं। तेज़ गेंदबाजों में मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज़, राहत अली, मोहम्मद इरफान और हसन अली को टीम में शामिल किया गया है। यासिर शाह के बाहर होने से टीम में इमाद वसीम और मोहम्मद नवाज़ के रूप में सिर्फ दो स्पिनर शामिल हैं। पाकिस्तान की टीम आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में आठवें स्थान पर मौजूद हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन उन्हें रैंकिंग में आगे ले जा सकता है। 2019 में इंग्लैंड में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को मद्देनज़र रखते हुए रैंकिंग काफी अहम है।