NZvPAK: तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम घोषित, अहमद शहज़ाद की वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा कर दी गई है। एकदिवसीय सीरीज में खेल रही टीम में से अजहर अली और इमाम-उल-हक़ को बाहर का रास्ता दिखाया गया है और उनकी जगह अहमद शहज़ाद और उमर अमीन की टीम में वापसी हुई है। सरफ़राज़ अहमद की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में इमाद वसीम की चोट के कारण वापसी नहीं हुई है और इसी वजह से मोहम्मद नवाज़ ने टीम में अपनी जगह बरक़रार रखी है। पाकिस्तान की टीम पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में फ़िलहाल 0-2 से पीछे चल रही है और तीसरा मुकाबला 13 जनवरी को डुनेडिन में खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज के दोनों मुकाबले न्यूजीलैंड ने डकवर्थ-लुईस की मदद से जीते, क्योंकि दोनों मैच में बारिश ने रुकावट डाली थी। न्यूजीलैंड ने पहला मैच 61 रन से और दूसरा मैच 8 विकेट से अपने नाम किया था। टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को वेलिंगटन में, दूसरा मैच 25 जनवरी को ऑकलैंड में और तीसरा मैच 28 जनवरी को माउंट मौन्गानुई में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने अपनी आखिरी दोनों टी20 सीरीज जीती है। सितम्बर में हुए तीन मैचों की सीरीज में उन्होंने विश्व एकादश को 2-1 और अक्टूबर में हुए तीन मैचों की सीरीज में उन्होंने श्रीलंका को 3-0 से हराया था। विश्व एकादश के खिलाफ हुई सीरीज के साथ पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई थी और उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ भी आखिरी टी20 मैच लाहौर में खेला गया था। टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम: सरफ़राज़ अहमद (कप्तान), अहमद शहज़ाद, फखर ज़मान, उमर अमीन, बाबर आज़म, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज़, हैरिस सोहेल, फहीम अशरफ, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद आमिर, हसन अली, आमेर यामिन और रुम्मान रईस।

Edited by Staff Editor