वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया गया है। आसिफ अली, हुसैन तलत और शाहीन अफरीदी को पहली बार टीम में जगह दी गई है और ये सभी खिलाड़ी अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि पाकिस्तान सुपर लीग में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले कामरान अकमल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इमाद वसीम और रुमान रईस चोट की वजह से इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। एक कैच लेते हुए इमाद वसीम का सिर मैदान से टकरा गया था और उनको गहरी चोट आई थी। वहीं रुमान रईस बाउंड्री लाइन पर गेंद को फील्ड करते हुए चोटिल हो गए थे। इन दोनों की चोट पूरी तरह से अभी तक ठीक नहीं हुई है। अहमद शहजाद टीम में बने हुए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर में चोट लगने से बाहर हुए शोएब मलिक ने वापसी की है। हालांकि अकमल को टीम में शामिल नहीं करना हैरानी भरा फैसला है क्योंकि पाकिस्तान सुपर लीग में उन्होंने पेशावर जाल्मी की तरफ से खेलते हुए 425 रन बनाए थे। ल्यूक रोन्की के बाद वो टूर्नामेंट के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर थे। इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 1 अप्रैल से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 1 अप्रैल को पहला मैच होगा, 2 अप्रैल को दूसरा और 3 अप्रैल को तीसरा और आखिरी मैच होगा। ये सभी मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। 2009 के बाद पहली बार कराची में किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन होगा, वहीं पहली बार इस स्टेडियम में टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला खेली जाएगी। वेस्टइंडीज के साथ ये सीरीज नवंबर में ही होनी थी लेकिन कैरेबियाई टीम ने उस वक्त सुरक्षा वजहों से दौरा करने से मना कर दिया था। पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: शाहीन शाह अफरीदी, सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, हसन अली, राहत अली, मोहम्मद आमिर, फहीम अशरफ, बाबर आजम, शादाब खान, शोएब मलिक, मोहम्मद नवाज, अहमद शहजाद, उस्मान खान शेनवारी, हुसैन तलत और फखर जमान

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications