स्कॉटलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है। चोटिल बाबर आजम की जगह हैरिस सोहेल को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद और कोच मिकी आर्थर की सलाह के बाद टीम का ऐलान किया। 15 सदस्यीय टीम में शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर, शाहीन शाह अफरीदी, फखर जमान और अहमद शहजाद जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। बाबर आजम केवल टीम में नहीं हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त उनके बाएं हाथ में चोट लग गई थी। इसकी वजह से वो टेस्ट मैच के बीच से ही बाहर हो गए थे और दूसरे टेस्ट मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। अभी तक उनकी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और इसीलिए उनको टीम में जगह नहीं मिली है।
गौरतलब है हाल ही में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला संपन्न हुई है जो कि 1-1 से बराबर रही। लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान ने जीता था, जबकि हेंडिग्ले में खेला गया दूसरा मैच इंग्लैंड ने पारी के अंतर से जीता। इस तरह से सीरीज 1-1 से बराबर रही। अब पाकिस्तान को स्कॉटलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी है। पहला मैच 12 जून को और दूसरा मैच 13 जून को खेला जाएगा। बता दें पाकिस्तान की टीम टी20 रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर है ऐसे में स्कॉटलैंड के लिए ये सीरीज काफी मुश्किल रहने वाली है।
पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
फखर जमान, अहमद शहजाद, शोएब मलिक, आसिफ अली, हुसैन तलत, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद आमिर, हसन अली, राहत अली, उस्मान शेनवारी, शाहीन शाह अफरीदी।