आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान

अगले महीने होने वाले पाकिस्तान के आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी टेस्ट टीम का एलान कर दिया है। पाकिस्तानी टीम ने 16 सदस्यीय टीम में 5 नए खिलाडियों को मौका दिया है। साद अली, फखर जमान, उस्मान सलाहउद्दीन, फहीम अशरफ और इमाम उल हक को पहली बार पाकिस्तानी टेस्ट टीम में जगह दी गई है। पाकिस्तान इस दौरे की शुरूआत काउंटी टीम केंट के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच के साथ करेगी, उसके बाद वो 11 मई को आयरलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद पाकिस्तान की टीम दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी। फखर जमान पाकिस्तान के लिए अबतक 13 एकदिवसीय और 15 टी-20 मैच खेल चुके हैं और उन्हें शानदार प्रदर्शन करने का ईनाम टेस्ट टीम में शामिल होकर मिला। इसके अलावा 24 वर्षिय साद अली ने कायदे आजम ट्रॉफी में यूनाइटेड बैंक लिमिटेड के खेलते हुए 957 रन बनाए थे। इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 232 रन था, जो उन्होंने पाकिस्तान टेलीविजन के खिलाफ बनाए थे। हालांकि पाकिस्तान टीम के घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुभवी बल्लेबाज फवाद आलम को टीम में जगह नहीं दी गई। उन्होंने 40 के ऊपर की औसत से 570 रन बनाए थे। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज को भी जगह नहीं मिली है। कुछ दिन पहले ही यह रिपोर्ट सामने आ रही थी कि टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर उनके प्रदर्शन से ज्यादा खुश नहीं थे। पाकिस्तान की टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और सरफराज की अगुवाई में टीम इन दोनों दौरों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है: सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), अज़हर अली, समी असलम, हैरिस सोहेल, बाबर आज़म, फखर जमान, इमाम उल हक, असद शफीक, उस्मान सालाह, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, मुहम्मद अब्बास, साद अली, हसन अली, फहीम अशरफ और राहत अली।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications