पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने अगले साल होने वाले क्रिकेट विश्व कप को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की टीम 2019 विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है। जमान ने कहा कि पाकिस्तान की टीम विश्व कप के लिए पसंदीदा टीम कहलाने की हकदार है। स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में फखर जमान ने कहा कि पाकिस्तान की टीम 2019 विश्व कप के लिए पसंदीदा टीम कहलाने की हकदार है, क्योंकि हमारी टीम इसके लिए पूरी तरह से तैयार होगी। जमान ने कहा कि इस समय पाकिस्तानी टीम का जो कॉम्बिनेशन है वो शानदार है और हाल ही में हमने जिस तरह के मैच खेले हैं और उनमें जीत हासिल की है वो उसका प्रमाण है। हम इंग्लैंड ट्रॉफी जीतने के लिए जाएंगे केवल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने नहीं। वहीं फखर जमान ने आगे कहा कि वो इस समय अपना पूरा ध्यान केवल एशिया कप पर लगा रहे हैं जो कि अगले महीने होना है। उन्होंने कहा कि 2019 का विश्व कप हमारे लिए काफी अहम है लेकिन अभी से उसकी प्लानिंग करना मेरे लिए सही नहीं होगा। क्योंकि विश्व कप से पहले और भी कई अहम प्रतियोगिताएं खेली जानी हैं। गौरतलब है पाकिस्तान की टीम ने पिछले साल इंग्लैंड में आयोजित हुए चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल की थी। फाइनल मुकाबले में उन्होंने चिर-प्रतिद्वंदी भारत को हराया था। उस मैच में फखर जमान ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। अगला विश्व कप भी इंग्लैंड में ही होना है और यही वजह है कि पाकिस्तानी टीम और फखर जमान के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि वहां पर उनको सफलता मिल चुकी है। फिलहाल पाकिस्तानी टीम का पूरा ध्यान अगले महीने से शुरु एशिया कप पर है, जहां 19 सितंबर को उनका मुकाबला एक बार फिर भारत से होगा। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।