पाकिस्तान करेगा आईसीसी 2018 ब्लाइंड विश्वकप की मेजबानी

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक राहत की खबर यह आई है कि 2018 में होने वाले ब्लाइंड विश्वकप की मेजबानी उनको मिली है। पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल और यूएई क्रिकेट संघ की मेजबानी में होने वाले इस विश्वकप के फाइनल को लेकर स्थिति टीमों के अनुसार तय की जाएगी। एशिया की टीमें फाइनल में पहुंचेगी तब फाइनल पाकिस्तान में होगा और यूरोप की टीमें फाइनल में पहुँचने पर यूएई में खेलेगी। ब्लाइंड विश्वकप के कार्यक्रम की घोषणा 15 नवम्बर को होने की बात कही गई है।

पाकिस्तानी न्यूज चैनल दुनिया न्यूज की खबर के मुताबिक़ यूरोप की टीम फाइनल में होने पर मैच यूएई और एशिया की टीमें अंतिम दो में होने पर फाइनल मुकाबला पाक में होगा। नेपाल की ब्लाइंड टीम इस बार टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रही है। जहाँ तक भारत का इसमें भाग लेने का सवाल है, तो अभी तक वेस्टइंडीज, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय टीम के भी इसमें शामिल होने की खबर है। टूर्नामेंट के 24 मैच यूएई और 7 मैच पाकिस्तान में होंगे।

इस विश्वकप में नॉक आउट मैच नहीं होकर लीग मुकाबले होंगे। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी और बाद में नॉक आउट दौर में आएगी। इस वर्ष फरवरी में भारत में हुए ब्लाइंड टी20 विश्वकप का खिताब भारतीय टीम ने जीता था। फाइनल मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था और पाकिस्तान को मेजबान टीम से 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।