पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर में दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज यूएई में होगी और अबू धाबी एवं दुबई में मुकाबले खेले जाएंगे। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 7 अक्टूबर से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई और दूसरा मैच 16 अक्टूबर से शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक दुबई के आईसीसी एकेडमी में पाकिस्तान के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 24 अक्टूबर को अबू धाबी में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 26 अक्टूबर को और तीसरा मैच 28 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2014 में यूएई का दौरा किया था, जहाँ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें पाकिस्तान ने 2-0 से हराया था। हालाँकि तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से और एकमात्र टी20 में भी जीत मिली थी। पाकिस्तान ने 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जहाँ उन्हें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 और पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जुलाई में ज़िम्बाब्वे में हुए त्रिकोणीय टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था, जिसमें पाकिस्तान ने ही उन्हें फाइनल में हराकर खिताब जीता था। इसके बाद पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 5-0 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम यूएई में 15 से 28 सितम्बर तक होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेगी, वहीं ज़िम्बाब्वे टी20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया की यह पहली सीरीज होगी। पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पूरा कार्यक्रम: चार दिवसीय अभ्यास मैच: ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान ए, दुबई - 29 सितम्बर- 2 अक्टूबर पहला टेस्ट: दुबई - 7-11 अक्टूबर दूसरा टेस्ट: अबू धाबी - 16-20 अक्टूबर पहला टी20: अबू धाबी - 24 अक्टूबर दूसरा टी20: दुबई - 26 अक्टूबर तीसरा टी20: दुबई - 28 अक्टूबर