पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला गया पहला टेस्ट रोमांचक तरीके से ड्रॉ हुआ। पांचवें दिन जीत के लिए 462 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैच खत्म होने के समय 139.5 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाये और मैच बचा लिया। पाकिस्तान को पहली पारी में 280 रनों की विशाल बढ़त हासिल हुई थी, लेकिन इसके बावजूद वह टेस्ट नहीं जीत सके। ऑस्ट्रेलिया के उस्मान खवाज़ा (85 एवं 141) को दोनों पारियों के शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
चौथे दिन के स्कोर 136/3 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया। लंच के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 79 ओवरों में 216/3 था और पहले सत्र में उन्होंने बिना किसी नुकसान के 29 ओवर में 80 रन बनाये। लंच के बाद उस्मान खवाज़ा ने अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया और टीम को 300 के करीब पहुंचा दिया। हालाँकि लंच से चाय के बीच में पाकिस्तान को दो सफलता हाथ लगी और ट्रैविस हेड 72 एवं मार्नस लैबुशेन 13 रन बनाकर आउट हुए। चाय के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 109 ओवर में 289/5 था और दूसरे सत्र में 30 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 73 रन बने।
चाय के बाद पाकिस्तान ने वापसी की कोशिश की और उस्मान खवाज़ा को 141 पर आउट करने के बाद मिचेल स्टार्क (1) और पीटर सिडल (0) को भी जल्दी पवेलियन भेज दिया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 331/5 से 333/8 हो गया, लेकिन कप्तान टिम पेन ने 61 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच को ड्रॉ करा लिया। उन्होंने नौवें विकेट के लिए नाथन लायन (5*) के साथ 29 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और पाकिस्तान को एक निश्चित जीत से वंचित कर दिया।
पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में यासिर शाह ने चार, मोहम्मद अब्बास ने तीन और मोहम्मद हफ़ीज़ने एक विकेट लिया। डेब्यू मैच की पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले बिलाल आसिफ दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं ले सके।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 16 अक्टूबर से अबू धाबी में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
पाकिस्तान: 482 एवं 181/6
ऑस्ट्रेलिया: 202 एवं 362/8