Pakistan vs Australia: पहले टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान का स्कोर 255/3, मोहम्मद हफ़ीज़ का शतक  

<p>

दुबई में आज से शुरू हुए दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 255/3 का स्कोर बना लिया है। पाकिस्तान की तरफ से दो साल बाद टेस्ट टीम में लौटे मोहम्मद हफ़ीज़ ने बेहतरीन शतक लगाया और 126 रनों की पारी खेली। इमाम-उल-हक़ ने मोहम्मद हफ़ीज़ का बखूबी साथ दिया और दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 205 रनों की साझेदारी हुई।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने इसे सही साबित किया। मोहम्मद हफ़ीज़ ने अपना 10वां शतक और इमाम-उल-हक़ ने दूसरा अर्धशतक लगाया। लंच तक दोनों बल्लेबाजों ने 31 ओवर में 89 रन जोड़ लिए थे। लंच और चाय के बीच दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी पूरी की और चाय के समय स्कोर 61 ओवर में 199/0 था। दूसरे सत्र में पाकिस्तान ने 30 ओवर में 110 रन बनाये।

चाय के बाद पाकिस्तान को तीन झटके लगे और उनका रन रेट भी काफी कम हो गया। इमाम-उल-हक़ 76, मोहम्मद हफ़ीज़ 126 और अज़हर अली 18 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे सत्र में पाकिस्तान ने 29 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर सिर्फ 56 रन बनाये। स्टंप्स के समय हैरिस सोहेल 15 और मोहम्मद अब्बास 1 रन बनाकर नाबाद थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक पीटर सिडल, नाथन लायन और जॉन हॉलैंड ने एक-एक विकेट लिया है।

कल पाकिस्तान की निगाहें 500 के स्कोर के आसपास पहुंचने की होगी और उसके लिए आने वाले बल्लेबाज असद शफ़ीक़, बाबर आज़म और कप्तान सरफ़राज अहमद से टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान को जल्द ऑल आउट करने की कोशिश करेगी।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आरोन फिंच (453वें खिलाड़ी),ट्रैविस हेड (454वें खिलाड़ी) और मार्नस लैबुशेन (455वें खिलाड़ी) ने अपना टेस्ट डेब्यू किया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

पाकिस्तान: 255/3 (मोहम्मद हफ़ीज़ 126, इमाम-उल-हक़ 76)

Edited by निशांत द्रविड़