दुबई टेस्ट में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान से मिले 462 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 136 रन बनाए। अभी भी उन्हें 326 रन चाहिए। ट्रेविस हेड 34 और उस्मान खवाजा 50 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पाकिस्तान ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित की।
दिन का खेल पाकिस्तान के स्कोर 45/3 से आगे शुरू हुआ। इमाम उल हक़ (48) और हैरिस सोहैल (39) ने चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होने के बाद असद शफीक ने 41 रनों की पारी खेली तथा बाबर आजम 28 रन बनाकर नाबाद रहे। कुल 181/6 के स्कोर पर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाते हुए पारी घोषित कर दी। इस तरह मेहमान टीम को 462 रनों का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में हॉलैंड ने 3 और नाथन लायन ने 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान पी उतरी कंगारू टीम को शानदार शुरुआत मिली। पहला टेस्ट खेल रहे आरोन फिंच और उस्मान खवाजा ने पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। फिंच अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और 49 रन बनाकर मोहम्मद अब्बास की गेंद पर आउट हुए। यहां से ऑस्ट्रेलिया के लिए चीजें सही घटित नहीं हुई। मिचेल मार्श और शॉन मार्श खाता भी नहीं खोल पाए। दोनों को मोहम्मद अब्बास ने पवेलियन भेजा। इस वक्त कुल स्कोर 87 रन था। उस्मान खवाजा एक छोर पर टिके रहे। उनका साथ देने के लिए ट्रेविस हेड मैदान पर आए तथा दोनों ने मिलकर अंत दिन की अंतिम ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए अविजित 49 रन जोड़े। खवाजा 50 रन बनाकर क्रीज पर हैं और हेड 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 3 विकेट पर 136 रन है तथा जीत के लिए अभी उन्हें 326 रन चाहिए। मोहम्मद अब्बास ने पाक को 3 विकेट दिलाए।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान: 482/10, 181/6 पारी घोषित
ऑस्ट्रेलिया: 202/10, 136/3