दुबई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 482 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए थे और पहली पारी में अभी वह 452 रनों से पीछे हैं। पाकिस्तान की तरफ से हैरिस सोहेल ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया और टीम को 500 के करीब पहुंचाया।
पहले दिन के स्कोर 255/3 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान ने लंच तक 119 ओवर में 329/4 का स्कोर बना लिया था। कल के नाबाद बल्लेबाज मोहम्मद अब्बास सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए, लेकिन हैरिस सोहेल ने असद शफ़ीक़ के साथ मिलकर टीम को 400 के पार पहुंचाया। असद शफीक चाय से पहले 80 रन बनाकर आउट हुए। चाय के समय पाकिस्तान का स्कोर 146 ओवर में 417/5 था। पहले सत्र में पाकिस्तान ने 29 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 74 और दूसरे सत्र में 27 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाये। चाय के बाद हैरिस सोहेल ने अपना शतक पूरा किया, लेकिन पाकिस्तान की टीम लड़खड़ा गई और 164.2 ओवर में 482 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान ने अपने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 64 रनों के अंदर गंवा दिए।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पीटर सिडल ने तीन, नाथन लायन ने दो और मिचेल स्टार्क, जॉन हॉलैंड एवं मार्नस लैबुशेन ने एक-एक विकेट लिया।
पाकिस्तान के बड़े स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन संभली हुई शुरुआत की और 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए थे। उस्मान खवाज़ा17 और आरोन फिंच 13 रन बनाकर नाबाद थे।
अब देखना है कि क्या कल ऑस्ट्रेलिया की टीम फॉलोऑन बचा पाती है या नहीं? फॉलोऑन बचाने के लिए अभी भी ऑस्ट्रेलिया को 253 रन बनाने हैं।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
पाकिस्तान: 482 (हैरिस सोहेल 110, असद शफ़ीक़ 80)
ऑस्ट्रेलिया: 30/0