ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए। इमाम उल हक़ 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अजहर अली (4) दिन के अंतिम समय में आउट होकर गए और खेल समाप्ति घोषणा हुई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 202 रन पर समाप्त हो गई। पाकिस्तान के पास अभी 325 रनों की कुल बढ़त है।
दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के कल के स्कोर 30/0 से हुई। पहले विकेट के लिए आरोन फिंच (62) और उस्मान खवाजा (85) ने 142 रन जोड़े। ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भी बड़ा स्कोर बनाते हुए पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देगी। दोनों ओपनर बल्लेबाजों के आउट होते ही पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की। मिचेल मार्श ने 12 रन बनाए और 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और टीम की पहली पारी 202 रनों पर सिमट गई। 60 रनों के भीतर ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट गिर गए। पाकिस्तान के लिए पहली पारी में बिलाल आसिफ ने 36 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद अब्बास ने भी 4 विकेट चटकाए। पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान को 280 रनों की बड़ी बढ़त प्राप्त हुई।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई पाकिस्तानी टीम को मोहम्मद हफीज और इमाम उल हक़ ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। पहली पारी में शतक बनाने वाले हफीज 17 रन बनाकर हॉलैंड का शिकार हुए। इसके बाद बिलाल आसिफ को नाइट वॉचमैन के रूप में भेजा गया मगर नाथन लायन ने उनको बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। अजहर अली (4) भी अंतिम कुछ गेंदों के लिए क्रीज पर आए लेकिन आउट हो गए और वहीँ पर खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई। इमाम उल हक़ 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। जॉन हॉलैंड ने दूसरी पारी में अब तक 2 और नाथन लायन ने 1 विकेट चटकाया है।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान: 482/10, 45/3
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 202/10