पाकिस्तान-न्यूजीलैंड 2018 सीरीज का पूरा कार्यक्रम 

<p>

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यूएई में 31 अक्टूबर से 7 दिसंबर तक तीन-तीन मैचों की टी20, एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम यूएई के दौरे पर आने वाली है और इसकी शुरुआत 31 अक्टूबर को अबू धाबी में होने वाले टी20 सीरीज के पहले मैच से होगी।

31 अक्टूबर के बाद टी20 सीरीज का दूसरा मैच 2 नवंबर को और तीसरा मैच 4 नवंबर को खेला जाएगा और यह दोनों मुकाबले दुबई में होंगे। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 7 नवंबर और दूसरा मैच 9 नवंबर को अबू धाबी एवं तीसरा मैच 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा।

टी20 और एकदिवसीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 16 से 20 नवंबर तक अबू धाबी में, दूसरा टेस्ट 24 से 28 नवंबर तक दुबई में और तीसरा एवं आखिरी टेस्ट 3 से 7 दिसंबर तक फिर से अबू धाबी में ही खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड ने आखिरी बार 2014 में यूएई का दौरा किया था और तब पाकिस्तान के साथ खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को उन्होंने 1-1 से बराबर करवाया था। उसी दौरे पर खेली गई पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 3-2 से हराया था, वहीं दो मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।

न्यूजीलैंड के ख़िलाफ सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम यूएई में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में दो टेस्ट और तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी। दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड की टीम मार्च-अप्रैल में इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज के बाद 31 अक्टूबर को पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज का पूरा कार्यक्रम:

पहला टी20: अबू धाबी - 31 अक्टूबर

दूसरा टी20: दुबई - 2 नवंबर

तीसरा टी20: दुबई - 4 नवंबर

पहला वनडे: अबू धाबी - 7 नवंबर

दूसरा वनडे: अबू धाबी - 9 नवंबर

तीसरा वनडे: दुबई - 11 नवंबर

पहला टेस्ट: अबू धाबी - 16-20 नवंबर

दूसरा टेस्ट: दुबई - 24-28 नवंबर

तीसरा टेस्ट: अबू धाबी - 3-7 दिसंबर