ICC Champions Trophy: पाकिस्तान टूर्नामेंट में बने रहने के लिए मैच जीतने के इरादे से उतरेगी

टीम इंडिया के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ एंड ल्युईस प्रणाली के तहत हारने वाली पाकिस्तान टीम को बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है। जपाक के लिए इस मैच में राह आसान नहीं होने वाली तथा एक मैच उनके लिए करो या मरो जैसा भी है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मैच में श्रीलंका पर जीत दर्ज की थी। शुरुआती मैच हारने के बाद पाक टीम के पूर्व सदस्य अफरीदी और कोच मिकी आर्थर ने इसे एक अनुभवहीन साइड करार दिया था। भारत के खिलाफ पराजय झेलने पर पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट में बने रहना मुश्किल हो गया है। उनके लिए ओपनिंग के बाद मध्यक्रम सबसे बड़ी चिंता की बात मानी जा सकती है, जहां शोएब मलिक जैसे अनुभवी खिलाड़ी का पुराने दिनों की तरह नहीं चलना भी उनके लिए घाटे का सौदा है। दूसरी बात उनके अधिकतर खिलाड़ियों का बड़े टूर्नामेंटों में भाग नहीं लेना भी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग सभी विभागों में पाक से बेहतर नजर आ रही है। हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है, वहीँ गेंदबाजी में भी कगिसो रबाडा और इमरान ताहिर किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं। पाक खिलाड़ियों को सकारात्मक मानसिकता के साथ मैदान पर उतरने की जरुरत है, वहीँ दक्षिण अफ्रीका की रणनीति हमेशा आक्रामक रही है, लिहाजा इस मैच में भी वे ऐसा ही करते हुए दिख सकते हैं। बर्मिंघम में पिछले रविवार को काफी बारिश हुई है। मंगलवार को धूप निकली थी और इस मैच के लिए मौसम की किसी भी प्रकार कि भविष्यवाणी नहीं हुई है। ग्राउंड स्टाफ किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। इस मैदान पर हुए पिछले दोनों मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने साढ़े छह की औसत से रन बनाए हैं। पिच के बारे में बात की जाए, तो बल्लेबाजी के लिए आसान पिच होने का अनुमान है। पिछले चार मुकाबलों में पाक ने तीन बार दक्षिण अफ्रीका को हराया है, इसमें ऑकलैंड में 2015 विश्वकप के दौरान हुआ वन-डे मैच भी शामिल है। उस पाक टीम से इस समय महज दो खिलाड़ी खेल रहे हैं, इनमें अहमद शहजाद और कप्तान अहमद शहजाद शामिल हैं, वहीँ रॉसो, स्टेन और एबोट दक्षिण अफ़्रीकी टीम में नहीं हैं। पिछली चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले में पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के बनाए 234 रनों के जवाब में 167 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। अमला ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 81 रन बनाए थे। सम्भावित एकादश दक्षिण अफ्रीका क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फाफ डू प्लेसी, एबी डीविलियर्स (कप्तान), जेपी ड्यूमनी, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, मोर्ने मोर्कल और इमरान ताहिर। पाकिस्तान अजहर अली, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), इमाद वसीम, शादाब खान, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications