पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को पुष्टि कर दी कि राष्ट्रीय महिला टीम के हेड कोच डेविड हेंप (David Hemp) अक्टूबर में अपने दो साल का अनुबंध आगे नहीं बढ़ाएंगे। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women Cricket team) के दूसरे विदेशी हेड कोच हेंप ने कहा कि उन्होंने अपने युवा परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने का मुश्किल फैसला लिया है।
पीसीबी द्वारा जारी बयान में हेंप ने कहा, 'मुझे महिला क्रिकेटरों के साथ काम करने और पाकिस्तान में रहने में आनंद आया। मगर मेरे और मेरे युवा परिवार के लिए मुश्किल हो रही है कि मैं किसी अन्य पिता की तरह उनके साथ पर्याप्त समय नहीं बिता रहा हूं। अपने परिवार से चर्चा करने के बाद मैंने यह मुश्किल फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बताया, जिन्होंने मेरी स्थिति को समझते हुए फैसले को स्वीकार किया।'
उन्होंने आगे कहा, 'लड़कियों के साथ काम करना संतोषजनक और आनंदमयी रहा। भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लड़कियों की कड़ी मेहनत और प्रयास के नतीजे नहीं मिले, लेकिन काफी योजना और तैयारी की गई। मैं संतुष्ट हूं कि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और लड़कियों ने बराबरी से प्रतिक्रिया दी।'
हेंप ने इकबाल इमाम की जगह ली थी, जिनकी नियुक्ति अंतरिम क्षमता में हुई थी जब 2019 में मार्क कोल्स गए थे। पिछले साल उन्होंने महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर, इस साल की शुरूआत में महिला विश्व कप और पिछले महीने बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में पाकिस्तान की प्रगति देखी।
जहां पाकिस्तान की टीम महिला विश्व कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में लीग चरण से आगे नहीं बढ़ सकी, वहीँ उसने न्यूजीलैंड में लगातार 18 हार के सिलसिले को तोड़ा, जब वेस्टइंडीज को 8 विकेट से मात दी। हेंप के कार्यकाल में युवा फातिमा सना का आगे बढ़ना सबसे सकारात्मक में से एक रहा।
हेंप ने कहा, 'मैं विशेषकर फातिमा सना के उभरने से खुश हूं, जिन्होंने साल 2021 का आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता और आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर बनी। कॉमनवेल्थ गेम्स में सना ने अपनी प्रतिभा दर्शायी। मुझे भरोसा है कि घरेलू प्रतियोगिताओं से और कई युवा क्रिकेटर निखरकर आएंगी, जो भविष्य में उपलब्धियां हासिल करेंगी।'
बहरहाल, पाकिस्तान महिला टीम को अपनी अगली वनडे सीरीज घरेलू जमीन पर नवंबर में आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। यह आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।