लाहौर में खेले गए तीन मैचों की सीरीज (PAK-W vs IRE-W) के दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 9 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आयरलैंड टीम ने पहले खेलते हुए 47.2 ओवर में 194 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान टीम ने 32.4 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 195 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। पाकिस्तानी ओपनर सिदरा नवाज को बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर आयरलैंड का पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ और पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही ओपनिंग बल्लेबाज लीह पॉल बिना खाता खोले ही आउट हो गईं। दूसरी ओपनर गेबी लुईस भी ज्यादा देर नहीं टिक पाईं और 27 के स्कोर पर 4 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं। एमी हंटर ने ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन उनकी पारी भी 30 के निजी स्कोर पर समाप्त हुई। ओर्ला प्रेन्डरगास्ट और कप्तान लॉरा डेलानी ने क्रमशः 24 और 28 रन बनाये। इमेर रिचर्डसन ने भी 23 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में मैरी वाल्ड्रॉन और आर्लेन केली ने भी क्रमशः 35 और 34 रन बनाये। आयरलैंड की कई बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वे सभी फायदा नहीं उठा पाईं और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। इस तरह टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। पाकिस्तान के लिए गुलाम फातिमा और नशरा संधू ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किये।
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए मुनीबा अली और सिदरा अमीन की जोड़ी ने पाकिस्तान को 59 रनों की शुरुआत दिलाई। मुनीबा 33 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुईं। यहाँ से पिछले मैच में रिकॉर्ड शतकीय पारी खेलने वाली सिदरा ने एक बार फिर धाकड़ बल्लेबाजी की और बिस्माह मारूफ के साथ मिलकर 136 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। सिदरा ने नाबाद 91 और मारूफ ने भी नाबाद 69 रनों की पारी खेली।