आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज (Pakistan Women vs Ireland Women) के दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। बारिश की वजह से दोनों टीमों के लिए 17-17 ओवर निर्धारित किये गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 118/7 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान ने एक ओवर शेष रहते 121/4 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। पाकिस्तान की निदा दार को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी और उनका फैसला शुरूआती ओवरों में सही साबित हुआ। आयरलैंड की ओपनर गेबी लुईस 4 रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट हो गईं। यहाँ से एमी हंटर और ओर्ला प्रेन्डरगास्ट ने पारी को संभाला और स्कोर को 48 तक ले गईं। प्रेन्डरगास्ट 20 रन बनाकर नशरा संधू का शिकार बनीं। कप्तान लॉरा डेलानी भी 6 रन बनाकर चलती बनीं। हंटर अच्छी बल्लेबाजी कर रहीं थी लेकिन 79 के स्कोर पर उनका विकेट भी गिर गया। वह 39 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुईं। निचले क्रम में एमीर रिचर्डसन ने 15 रनों का योगदान दिया। वहीं रेबेका स्टॉकेल ने नाबाद 17 रनों की पारी खेली। इस तरह आयरलैंड टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची। पाकिस्तान की नशरा संधू और निदा दार ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाबी पारी खेलते हुए पाकिस्तान को 26 के स्कोर पर पहला झटका लगा। मुनीबा अली 12 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान बिस्माह मारूफ भी 2 के निजी स्कोर पर रन आउट हुईं और टीम को 29 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। यहाँ से जवेरिया खान और निदा दार ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 75 तक पहुंचाया। जवेरिया 35 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं निदा की पारी 28 के निजी स्कोर पर समाप्त हुई। अंतिम ओवरों में पाकिस्तान के लिए आयेशा नसीम ने तेजी से बल्लेबाजी की। उन्होंने 12 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 25 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई। आलिया रियाज़ ने भी नाबाद 11 रन बनाये। आयरलैंड के लिए एकमात्र विकेट आर्लेन केली ने हासिल किया।
गौरतलब है कि तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है। आयरलैंड ने पहला मुकाबला अपने नाम किया था। अब इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला 16 नवंबर को लाहौर में ही खेला जायेगा।