लाहौर में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज (PAK-W vs IRE-W) के अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए आयरलैंड का 3-0 से सफाया किया। पहले खेलते हुए आयरलैंड टीम 49.5 ओवर में 225 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान टीम ने 47.1 ओवर में 226/5 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। पाकिस्तान की गुलाम फातिमा (5/34) को प्लेयर ऑफ़ द मैच और सिदरा अमीन (277 रन) को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड को 84 रनों की शुरुआत मिली। टीम को पहला झटका गेबी लुईस के रूप में लगा और वह 39 रन बनाकर आउट हुईं। दूसरी ओपनर लीह पॉल टिकी हुईं थी और उन्होंने एमी हंटर के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 149 तक पहुँचाया। हंटर और लुईस ने क्रमशः 41 और 65 रनों की पारी खेली। इन दोनों का विकेट गुलाम फातिमा ने चटकाया। टॉप आर्डर के अलावा बाकी बल्लेबाजों का कुछ खास योगदान नहीं देखने को मिला। मध्यक्रम में एमीर रिचर्डसन ने 28 रनों का योगदान दिया लेकिन टीम पूरे ओवर खेलने से एक गेंद पहले ही ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की गुलाम फातिमा ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
जवाबी पारी खेलने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खास नहीं रही और टीम की दोनों ओपनर 28 के स्कोर तक पवेलियन लौट गईं। मुनीबा अली ने 12 और सिदरा अमीन ने 10 रन बनाये। यहाँ से सदफ शमस और कप्तान बिस्माह मारूफ ने मोर्चा संभाला और दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में लाने का काम किया। इस दौरान मारूफ ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वह 57 रन बनाकर आउट हुईं। शमस ने भी 72 रनों की पारी खेली। आलिया रियाज़ ने 23 रनों का योगदान दिया। यहां से ओमैमा सोहेल और सिदरा नवाज ने क्रमशः 25 और 18 रनों की पारियां खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।