लाहौर में खेले गए अंतिम टी20 मुकाबले में आयरलैंड ने पाकिस्तान को 34 रनों से हराते हुए 2-1 से सीरीज (PAK-W vs IRE-W) अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 167/4 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 133 के स्कोर पर ढेर हो गई। आयरलैंड की गेबी लुईस को जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और उनके इस फैसले को दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने सही साबित किया। एमी हंटर और गेबी लुईस की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी करते हुए 110 रन जोड़े। हंटर को 40 के निजी स्कोर पर आउट कर नशरा संधू ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। कुछ देर बाद गेबी लुईस भी 46 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हो गईं। उनकी पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल था। ओर्ला प्रेन्डरगास्ट ने भी 37 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में रेबेका स्टॉकेल ने भी नाबाद 17 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए उनकी तीन गेंदबाजों ने एक-एक सफलता हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करते पाकिस्तान ने 17 के स्कोर पर सिदरा अमीन का विकेट गंवाया। वह 4 रन बनाकर आउट हुईं। 46 के स्कोर पर मुनीबा अली भी 11 रन बनाकर चलती बनीं। आयेशा नसीम भी 5 रन बनाकर आउट हुईं। जवेरिया खान ने शानदार बल्लेबाजी की और 50 रन बनाये। यहाँ से विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ और लगातार चलता रहा। कप्तान बिस्माह मारूफ और आलिया रियाज़ क्रमशः 6 और 3 रन बनाकर आउट हुईं। निदा दार ने 26 और फातिमा सना ने 14 रन बनाकर कुछ प्रयास किया लेकिन अंत में सात गेंद पहले ही पाकिस्तान की पारी सिमट गई। आयरलैंड के लिए आर्लेन केली और लॉरा डेलानी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किये।
आपको बता दें की सीरीज का पहला मुकाबला आयरलैंड ने जीता था। इसके बाद अगले मुकाबले में पाकिस्तान ने बाजी मारी थी लेकिन अंतिम मुकाबले में आयरलैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए सीरीज अपने नाम की।