भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय अपने करियर के सुनहरे दौर में है। हाल में हुई भारत-दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय शृंखला में उन्होंने 3 शतक बनाये। शृंखला के अंतिम मैच में कोहली ने नाबाद 129 रन बनाये, जिसकी मद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेटों से हरा कर 5-1 से शंखला जीत ली। इस शृंखला में कोहली ने 6 मैचों में 186 की औसत से 558 रन बनाये। कोहली को मैन ऑफ़ द सीरीज का भी खिताब दिया गया। कोहली एक द्विपक्षीय शृंखला में 3 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने और किसी भी वनडे द्विपक्षीय सीरीज़ में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर। भारतीय कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन की कई लोगो ने तारीफ़ की। कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से कई लोगो को अपना मुरीद बनाया है, इस लिस्ट में अब पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर कैनथ इम्तियाज और सैयदा नैन आबिदी का भी नाम जुड़ गया है। कोहली के बल्लेबाजी से प्रभावित होकर सईदा नैन आबिदी ने ट्वीटर पर लिखा , "इतना एकाग्र बल्लेबाज ! 35 वां शतक ! निश्चित तौर पर अद्भुत बल्लेबाजी ! वह प्रतिभाशाली है।"
देखें सैयदा नैन आबिदी का ट्वीट
कैनथ इम्तियाज ने भी ट्वीट में कोहली की तारीफ़ की।
देखें कैनथ इम्तियाज का ट्वीट
अन्य क्रिकेटरों ने भी ट्वीट कर कोहली की सराहना और प्रशंसा की।
देखें अन्य क्रिकेटरों के ट्वीट्स
कोहली की बल्लेबाजी देख कर लगता है की आने वाले समय में कोहली कई कीर्तिमानों को ध्वस्त करेंगे और नये कीर्तिमान बनाएंगे। मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कोहली ने कहा कि उनके अंदर अभी 8-9 साल का क्रिकेट बचा है,और वो हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। भारत ने पहली बार किसी द्विपक्षीय शृंखला में दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका को हराया। इससे पहले भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई द्विपक्षीय शृंखला नहीं जीती थी। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में द्विपक्षीय शृंखला जीत कर इतिहास रच डाला।'